UPSC Stenographer Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एसओ स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023की तिथि का ऐलान कर दिया है। यूपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2023 (UPSC Stenographer Recruitment Exam 2023) का शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं। यूपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 11 मार्च 2023 को किया जाएगा।
आयोग ने अभी सिर्फ परीक्षा के तिथि का ऐलान किया है, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
यूपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2023 (UPSC Stenographer admit card 2022) का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा। इसे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि की सहायता से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
UPSC स्टेनोग्राफर 2023 परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी (UPSC) स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 11 और 12 मार्च को किया जाएगा। 11 मार्च को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दोपहर 2 बजे की परीक्षा शाम 4 बजे तक होगी। इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे। सभी पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे।
इन प्रश्नों का देना होगा उत्तर
दो पेपर 150-150 अंकों के जबकि एक पेपर 200 अंकों का होगा। 12 मार्च को होने वाली परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में भारत के संविधान, सरकार की मशीनरी, सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान, संसद में अभ्यास और प्रक्रियाएं और आरटीआई अधिनियम का ज्ञान 2005 आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार IV, V, VI, VII और IX श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को हिंदी या इंग्लिश में 100 शब्द प्रति मिनट से शॉर्टहैंड टेस्ट में क्वालिफाइ करना होगा
UPSC SO Steno 2022 exam date: ऐसे डाउनलोड करें
1.यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2.होमपेज पर, व्हाट्स न्यू सेक्शन देखें।
3.परीक्षा समय सारणी वाले लिंक पर क्लिक करें। SO-Steno (GD-B-GD-I) LDCE – 2018
4.परीक्षा समय सारणी पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
5.परीक्षा के दिन, तिथि और समय के बारे में जानें।
6.भविष्य के संदर्भ के लिए शेड्यूल का प्रिंटआउट लें।
इसे भी पढ़ें>>>