Pension Scheme: पिछले कुछ दिनों से पुराणी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कई राज्यों के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित कुछ राज्य सरकारों ने अपने यहाँ पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है।
लेकिन हम यहाँ आपको पुरानी पेंशन योजना के बारे में नहीं उत्तर प्रदेश सरकार की एक पेंशन योजना की जानकारी दे रहे हैं जिसमें बिना एक रुपये खर्च किये हर महीने खाते में एक हजार रुपये जमा होंगे।
बिना इन्वेस्ट का मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के वृद्ध जनों को हर महीने एक हजार रुपये पेंशन योजना के नाम पर दे रही है, खास बात ये है इस योजना का लाभ लेने वाले वृद्ध को एक रुपये का इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है।
बस उसे सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना (UP old age pension scheme) के लिए बनाये गए नियमों के तहत पात्र होना अनिवार्य होगा।
कौन उठा सकता है योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धा पेंशन योजना में 60 साल और उससे अधिक उम्र के वृद्ध जनों को पेंशन दी जाती है, नियम के तहत में शहर में रहने वाला ऐसा व्यक्ति जिसके परिवार की वार्षिक आय 56,460/- रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला ऐसा व्यक्ति जिसके परिवार की वार्षिक आय 46,080/- रुपये से कम है तो वो इस योजना का लाभ ले सकता है ।
कितने रुपए के हैं पात्र
इस पेंशन योजना के तहत 60 साल से 79 साल के पात्र व्यक्ति को 1000/- रुपये महीना पेंशन मिलती है इसमें उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 800/- रुपये और केंद्र सरकार की तरफ से 200/- रुपये दिए जाते हैं वहीं 80 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को भी 1000/ रुपये महीना पेंशन दी जाती है।
लेकिन इसमें उत्तर प्रदेश सरकार का शेयर पांच सौ रुपए 500/- रुपये और केंद्र सरकार की तरफ से पांच सौ रुपए 500/- रुपये की राशि दी जाती है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
यदि प्रदेश का निवासी कोई बुजुर्ग व्यक्ति इस पेंशन योजना का लाभ लेना चाहता है। तो उसे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक को SSVI.UP.GOV. IN पर जाकर फॉर्म को भरना होगा।
यहाँ मांगे गए जरूरी दस्तावेज और बैंक डिटेल देनी होगी, फॉर्म की जांच के बाद नियमों को पूरा करने वाले वृद्ध व्यक्ति की पेंशन शुरू हो जाती है।
इसे भी पढ़ें>>>
नए टैक्स रिजीम में ₹7,00,000 की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं! जानिए वित्त मंत्री का 10 बड़े ऐलान!