Bank Of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन माँगा है। यह बहाली अप्रेंटिस के पदों पर की जाएगी। अप्रेंटिस के 300 से अधिक पदों को भरने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ऑनलाइन आवेदन माँगा है।
यह प्रक्रिया 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियां और योग्यता
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस के कुल 314 पदों पर बहाली निकाली है। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होना आवश्यक है। अधिकतम आयु सीमा में OBC वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 13 दिसंबर 2022 को
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 दिसंबर 2022 तक
चयन प्रक्रिया और वेतन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में प्रति माह 9000 रुपये दिए जाएंगे।
Bank Of Maharashtra Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
आवेदनकर्ता बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर ‘Careers’ और फिर ‘Current Openings’ पर क्लिक करें। फिर ‘Online Application for Engagement of Apprentices, under Apprentices Act 1961 – Project 2022-23′ पर क्लिक करें और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें।
इसे भी पढ़ें>>>
तमिलनाडु में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशनल ऑफिसर पद ने निकाली भर्ती! जानें आवेदन प्रक्रिया!