Supreme Court में 5 नये जज की हुई बहाली! अलग-अलग हाई कोर्ट को भी मिले 13 एडिशनल जज! CJI ने दिलाई शपथ,

5 new judges reinstated in the Supreme Court! Different High Courts also got 13 additional judges! CJI administered the oath,
5 new judges reinstated in the Supreme Court! Different High Courts also got 13 additional judges! CJI administered the oath,

Supreme Court 5 New Judges: सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त 5 जजों ने आज शपथ ले ली, इसी के साथ लम्बे समय से चली आ रही खींचतान पर विराम लग गया। शनिवार को केंद सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दे दी थी और कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर पांच नए जजों के नामों की पोस्ट शेयर की थी।

आज CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पांचों नए जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके अलावा केंद्र सरकार ने आज इलाहाबाद , कर्नाटक और मद्रास हाईकोर्ट में 13 नए एडिशनल जजों की नियुक्ति के आदेश भी जारी किये।

सर्वोच्च अदालत ने जताई थी नाराजगी  

सुप्रीम कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार और न्यायपालिका के बीच पिछले दो महीने की लंबी खींचतान चल रही थी।

कॉलिजियम (Supreme Court Collegium) द्वारा भेजी गई सिफारिशों की मंजूरी में हो रही देरी पर सर्वोच्च अदालत ने नाराजी भी जताई थी जिसपर सरकार ने भरोसा दिलाया था कि जल्दी ही स्वीकृति दे दी जाएगी।

CJI ने दिलाई शपथ

शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने 5 नए जजों की नियुक्ति की स्वीकृति की जानकारी ट्विटर पर शेयर की, आज सोमवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अब इन 5 नए जजों को मिलाकर सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या 32 हो गई है, जबकि शासन की तरफ से 34 पद स्वीकृत हैं, माना जा रहा है कि जल्दी ही दो शेष पदों पर भी जजों की नियुक्ति हो जाएगी।

तीन एक्टिंग चीफ जस्टिस 

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को एक जानकारी और शेयर की, उन्होंने ट्विटर पर बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, पटना हाई कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज चक्रधारी शरण सिंह और मणिपुर हाई कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज एमवी मुरलीधरन को उन्हीं की हाई कोर्ट में एक्टिंग चिन्फ़ जस्टिस नियुक्त किया जाता है ।

13 नए एडिशनल जज नियुक्त   

कानून मंत्री ने आज सोमवार को ट्विटर पर एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट, कर्नाटक हाई कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट के 13 एडवोकेट्स एवं जुडिशियल ऑफिसर्स को एडिशनल जज नियुक्त किए जाने की जानकारी दी है। कानून मंत्री ने इन सभी नए एडिशनल जजों के नाम भी शेयर किये हैं ।

इसे भी पढ़ें>>>

10वीं पास के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका! डाक विभाग में निकली 40 हजार सीटों पर बम्पर बहाली!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *